‘Ugly’ बोलने के बाद भी हेमा मालिनी ने शाहरुख खान को अपनी फिल्म में किया था साइन, जानें वजह
शाहरुख खान: फर्श से अर्श तक की कहानी!
शाहरुख खान का जन्मदिन: यारों, अपने किंग खान! मुंबई की सड़कों से लेकर 'मन्नत' के बादशाह बनने तक का उनका सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है! सोचो, एक इंटरव्यू में प्रोड्यूसर विवेक वासवानी ने SRK के स्ट्रगल के दिनों का एक ऐसा किस्सा सुनाया है, जिसे सुनकर हंसी नहीं रुकेगी! कैसे हेमा मालिनी ने उन्हें अपनी फिल्म 'दिल आशना है' के लिए साइन किया था, ये जानकर तो आप भी कहोगे, "वाह!"
शाहरुख के 60वें जन्मदिन पर विवेक वासवानी ने रेडियो नशा पर खुलकर बातें कीं। उन्होंने बताया कि कैसे शाहरुख उनके साथ रहते थे और पहला ब्रेक पाने के लिए दिन-रात एक कर रहे थे। और फिर, अचानक हेमा मालिनी का फोन आया! न शाहरुख, न विवेक, कोई भी इसके लिए तैयार नहीं था!
हेमा मालिनी ने शाहरुख को 'Ugly' कह दिया था!
विवेक बताते हैं, "वो दिन था जब मुझे पता चला कि मैं सही में इंडस्ट्री में हूँ। हेमा मालिनी ने मेरे घर पर कॉल किया, और पापा ने फोन उठाया। उन्होंने अपना नाम बताया और पूछा, 'क्या विवेक वासवानी हैं?' पापा ने पूछा, 'कौन सी हेमा मालिनी?' तो उन्होंने कहा, 'हेमा मालिनी, सुपरस्टार!' पापा आए और मुझे झकझोर कर उठाया और कहा कि हेमा मालिनी का फोन है!"
आगे विवेक बताते हैं, हेमा मालिनी ने शाहरुख के बारे में पूछा और उनके साथ एक फिल्म पर बात करना चाहा। विवेक याद करते हुए कहते हैं, "वो लड़का शाहरुख खान, क्या वो अभी भी तुम्हारे घर पर सो रहा है?" मैंने कहा 'हां', और उन्होंने मुझे उसे उठाने के लिए कहा। मैंने शाहरुख को उठाया और वो जाकर उनसे बात करने लगा। हेमा जी ने उसे शाम 5 बजे घर बुलाया!"
हम दो छोटे चूहों की तरह घर गए!
विवेक और शाहरुख, हेमा मालिनी के घर पहुंचे। विवेक बताते हैं कि वो बहुत नर्वस थे, लेकिन उन्होंने शाहरुख को हेमा जी से मिलवाने में पूरी मदद की। "हम दो छोटे चूहों की तरह उनके घर गए, और वहां कोई अखबार पढ़ रहा था। हमने उन्हें पहचाना नहीं, लेकिन जब उन्होंने अखबार हटाया, तो पता चला कि वो तो धर्मेंद्र जी हैं! फिर हेमा जी आईं और शाहरुख से कहा, 'लेकिन तुम तो बहुत बदसूरत हो!' मैंने पूछा, 'आप इन्हें क्यों लेना चाहती हैं?' तो हेमा जी बोलीं, 'आमिर खान और सलमान खान ने मना कर दिया है!' मैंने उनसे कहा कि राकेश रोशन और रमेश सिप्पी ने उन्हें साइन कर लिया है, जो कि सरासर झूठ था! लेकिन जब किसी को करियर देना हो, तो थोड़ा झूठ तो चलता है, है ना?"
और ऐसे शाहरुख खान बने 'दिल आशना है' का हिस्सा!
विवेक ने आगे बताया, "हेमा जी ने कहा, 'मैं तुम्हें 50 हजार दूंगी, और मैं हेमा मालिनी हूं, इसलिए कोई सवाल नहीं!' उनकी फिल्म में पहले से ही जितेंद्र, मिथुन चक्रवर्ती, अमृता सिंह, डिंपल कपाड़िया और कबीर बेदी थे। वैसे तो 'राजू बन गया जेंटलमैन' हमेशा उनकी लॉन्च फिल्म मानी जाती है, लेकिन सच तो ये है कि उनकी पहली फिल्म 'दिल आशना है' थी, और पहली शूटिंग राकेश रोशन की 'किंग अंकल' के लिए नैरोबी में हुई थी।" हेमा मालिनी के डायरेक्शन में बनी 'दिल आशना है' में शाहरुख खान, जितेंद्र, डिंपल कपाड़िया, अमृता सिंह, मिथुन चक्रवर्ती और दिव्या भारती जैसे सितारे थे। ये फिल्म 1992 में रिलीज हुई थी!
आज शाहरुख खान उस मुकाम पर हैं, जहां उन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं! उन्होंने 70वें Hyundai Filmfare Awards 2025 में बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीता। वे आज फिल्मी दुनिया के असली 'बादशाह' हैं!
Comments
Post a Comment